राजद का प्रचार करने उतरेंगे कांग्रेसी नेता : बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

राजद का प्रचार करने उतरेंगे कांग्रेसी नेता : बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

PATNA : बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने अपने कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी  है। पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट शामिल है। इन चारों पर राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने वहां प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।


बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख राजेश राठौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान जिन लोकसभा सीटों पर होना है, वहां से कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है। लेकिन महागठबंधन की चुनावी रणनीति को अमली-जामा पहनाने के मकसद से कांग्रेस आलाकमान प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अपने उत्कृष्ट प्रचारकों को मैदान में उतारेगी। पहले चरण के मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, अशोक गहलौत, मोहन प्रकाश, सलमान खुर्शीद के अलावा  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार और कन्हैया कुमार जैसे नेता चुनाव प्रचार करेंगे।  


कांग्रेस के स्टार प्रचारक

कांग्रेस ने जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया है, उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मोहन प्रकाश, राणा केपी सिंह, डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, डा. मदन मोहन झा, अशोक गहलौत, भूपेश बघेल, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, निखिल कुमार, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो. जावेद, कैप्टन अजय यादव, डा. शकील अहमद, रंजीत रंजन, बंटी चौघरी, शकीलउज्जमा अंसारी, डा. अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, समीर कुमार सिंह, संजय तिवारी, आनन्द शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानन्द सदा, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश, गरीब दास और चन्द्र प्रकाश सिंह के नाम शामिल हैं।


बता दें कि बिहार में जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, वहां राजद ने कांग्रेस से बात किये बगैर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस नवादा और औऱंगाबाद सीट पर दावेदारी जता रही थी लेकिन लालू-तेजस्वी ने उसका कोई नोटिस नहीं लिया। राजद ने नवादा और औरंगाबाद के साथ गया और जमुई सीट के लिए अपने प्रत्याशियों को तब सिंबल दे दिया था जब कांग्रेस से सीट शेयरिंग की बात चल ही रही थी।