RJD कैंडिडेट मीसा भारती आज करेंगी नामांकन: तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

RJD कैंडिडेट मीसा भारती आज करेंगी नामांकन: तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

PATNA : लोकसभा चुनाव धीरे -धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है। अबतक देश भर में तीन चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है और चौथे चरण का मतदान जारी है। इसके साथ ही सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन भी जारी है। इसी कड़ी में सोमवार यानी आज राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती नामांकन करेंगी। 


दरअसल, राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं। पाटलिपुत्र में सातवें चरण में मतदान होना है। मीसा भारती ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मीसा भारती को जिताने के लिए उनके पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव भी हुंकार भरेंगे। मीसा भारती पाटलिपुत्र से नामांकन दाखिल कर जनसभा को भी संबोधित करेंगी। 


वहीं, नामांकन से पहले मीसा भारती ने ट्विट कर कहा कि, "आप सभी से सादर निवेदन है आप सभी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान में आयोजित हमारी नामांकन सभा का हिस्सा बनें और अपनी दीदी, अपनी बेटी को अपना समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद दें। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद"। मीसा भारती के नामांकन करने के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जनसभा का आयोजन किया गया है। आज मीसा भारती नामांकन करेंगी, जिसके बाद सभा महागठबंधन के कई दिग्गज नेता सभा को संबोधित भी करेंगे। 


आपको बताते चलें कि, पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती का मुक़ाबला रामकृपाल यादव से है। रामकृपाल यादव किसी ज़माने में लालू प्रसाद यादव के क़रीबी माने जाते थे। उस दौर में रामकृपाल यादव और मीसा भारती को 'चाचा-भतीजी' के तौर पर भी जाना जाता था। साल 2014 में पहली बार चाचा-भतीजी की यह जोड़ी चुनाव मैदान में आमने सामने थी, उस वक़्त भी रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को चुनावों में मात दी थी। दरअसल, रामकृपाल यादव ने 2014 में ही राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ दिया था।