1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 03 Jul 2019 07:32:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK : रिलायंस जियो ने भारत में 'डिजिटल उड़ान' नाम डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू कर दिया है. Jio के इस अभियान का फायदा उसके 30 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा. जियो के डिजिटल उड़ान अभियान के तहत हर शनिवार को लोगों को जियो फोन के फीचर्स, तमाम तरह के एप्स को इस्तेमाल करने का तरीका और इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के टिप्स दिए जाएंगे. इस अभियान के तहत लोगों को जियो फोन पर फेसबुक यूज करना भी सिखाया जाएगा. जियो के इस अभियान के तहत यूजर्स को ऑडियो और वीडियो माध्यम के जरिए 10 भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जियो ने फेसबुक के साथ साझेदारी की है. जियो का यह अभियान को देश के 13 राज्यों की 200 जगहों पर लॉन्च किया जा रहा है. बाद में इसे 7,000 जगहों तक पहुंचाने की प्लानिंग की गई है. जियो डिजिटल उड़ान की लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस जियो के डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio हमेशा भारत में डिजिटल लाइफ एक्सपिरियंस को बढ़ाने के लिए प्रमुख वैश्विक भागीदारों के साथ काम करना चाहता है. डिजिटल उड़ान उसी का एक उदाहरण है. देश में 100% डिजिटल साक्षरता हासिल करने के लिए Jio ने भारत के हर शहर और गांव में इसे ले जाने का संकल्प लिया है.