PATNA: पटना के नौबतपुर में एक मनचले की करतूत सामने आई है. मनचले ने प्रसाद देने के बहाने लड़की को प्रपोज करते हुए आई लव यू बोला. लड़की ने जब उसके प्रपोजल को रिजेक्ट करते हुए विरोध जताया तो मनचले ने लड़की के साथ उसके जीजा की भी पिटाई कर दी.
घटना पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के खासपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि लड़की यहां अपनी नानी के साथ रहती है. कोचिंग जाने के रास्ते में हमेशा सागर नाम का लड़का उसके साथ छेड़खानी करता था. कुछ दिन पहले छठ के मौके पर प्रसाद देने के बहाने मौका देखकर लड़का..लड़की के पास गया और उसे आई लव यू बोल दिया. जिसके बाद लड़की के जीजा ने मनचले को डांट कर वहां से भगा दिया.
मंगलवार को पीड़िता अपने जीजा के साथ कॉलेज जा रही थी तभी सागर ने दोनों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में जीजा-साली बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल नें भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित लड़की ने नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.