DESK : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर की लाश ओडिशा के जाजपुर के एक होटल में छत के पंखे से लटकती हुई मिली है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया जाता है कि गुवाहाटी में आरबीआई के जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत आशीष रंजन ओडिशा के जाजपुर के नरहरिपुर के रहने वाले थे. वे 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने गुवाहाटी से अपने गांव आए थे. इसके बाद वे अपनी पत्नी और बेटे से मिलने भुवनेश्वर गए, जहां उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं और बेटा प्लस टू स्कूल में पढ़ता है.
पत्नी और बेटे से मिलने के बाद वे वापस जाजपुर लौट आए और एक होटल में रुक गए. शुक्रवार को कमरे का दरवाजा नहीं खुलता देख होटल के कर्मीयों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो आशीष रंजन का शव होटल के कमरे में छत के पंखे से लटका मिला. जिसके बाद पुलिस आत्महत्या के कारणों में जुट गई है.