राशन के बाद अब पानी पर आफत, नालंदा में नल-जल योजना की खुली पोल

राशन के बाद अब पानी पर आफत, नालंदा में नल-जल योजना की खुली पोल

NALANDA :नालंदा में लॉकडाउन में जहां ग्रामीणों के बीच राशन की समस्या बनी हुई थी अब गर्मी के बढ़ते ही पानी पर भी आफत होनी शुरू हो गयी है। पानी की समस्या के बीच मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल परियोजना की पोल खुलती दिख रही है। ग्रामीणों ने राशन कार्ड और पानी को लेकर प्रदर्शन किया है। 


जिले के सकरौल पंचायत के शंकरपुर गांव में ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राशन कार्ड और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नल-जल के तहत कोई भी कार्य नहीं हुआ है। 3 साल पूर्व लगा बोरिंग फेल हो गया है जिससे वर्तमान समय में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण दूसरे गांव जाकर पानी लाने को विवश हैं। 


बता दें कि गांव में कुल 70 घरों की आबादी है जहां 50 घरों के पास राशन कार्ड नहीं बना है जिससे उन्हें राशन नहीं मिल रहा है पंचायत के मुखिया से लेकर बिहारशरीफ प्रखंड के बीडीओ तक गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लॉक डाउन में बिना राशन और पानी के लोग भूखे रहने को विवश हैं।