1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 12:45:08 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : कोरोना महामारी के संकट के दौर चल रहा है। सरकार गरीबों को अनाज उपलब्ध करवाने के लिए तमाम कवायद कर रही है। सरकार बिना राशन कार्ड के ही लोगों को अनाज बांट रही है। राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने तमाम संसाधन झोक दिया है लेकिन सरकार की योजना को पलीता लगाने के लिए अधिकारी तैयार है।
राशन कार्ड बनवाने में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसकी बानगी दिखाने के लिए आपको भागलपुर के जगदीशपुर के बलवा चौक के मामले के बारे में बताते हैं। जहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक जीविका दीदी राशन कार्ड बनवाने के लिए खुले आम पैंतीस रुपये वसूल रही है। जीविका दीदी अपना नाम फूलन कुमारी बताती है। पूछने पर कि राशन कार्ड बनवाने में तो एक भी पैसा नहीं लगेगा, कहती है हां ठीक है लेकिन मैं पैसे ले रही हूं। जीविका दीदी मानने को तैयार नहीं है कि वो गलत कर रही है। शिकायत की बात करहने पर वो कहती है आपको जहां जाना है चले जाए। फूलन कुमारी बताती हैं कि पैसा उपर तक पहुंचाना है।
अब फूलन की बातों पर गौर करें तो बात साफ हो जाएगी कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की अवैध वसूली का खेल परवान पर है। फूलन कुमारी तो उस खेल का मोहरा भर है। वसूले जा रहे पैसे तो उपर तक पहुंच रहे हैं। अब इस पैतींस रुपये के खेल में कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं ये तो जांच का विषय है। लेकिन फूलन कुमारी के दो टूक जवाब राशन कार्ड के फर्जीवाड़े का बड़ा खेल जरूर खोल रहे हैं।