DESK: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज शेड्यूल जारी करेगा। चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे के करीब राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी तारीखों का एलान करेगा। दरअसल, 24 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इससे पहले देश में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। इसको लेकर आज आयोग आज राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के अलावा सभी राज्यों के विधानसभा के सदस्य वोटिंग करते हैं। साथ ही दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा के सदस्य भी वोट डाल सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पिछली बार 17 जुलाई 2017 को वोटिंग हुई थी। 20 जुलाई को चुनाव के परिणाम सामने आए थे। जिसमें रामनाथ कोविंद ने निकटतम प्रतिद्दी मीरा कुमार को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की थी। आगामी 24 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।