राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, राहुल-पवार समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, राहुल-पवार समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

DESK: विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया. विपक्ष ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की है. यशवंत सिन्हा के नामांकन में उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, NCP प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य नेता मौजूद रहे. विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.


इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी को बचाने के लिए और संविधान की रक्षा करने के लिए हमें एक होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए. हम लोगों को 17 से ज्यादा पार्टियों का समर्थन है. हमने जिन लोगों को संपर्क नहीं किया, उन लोगों ने खुद हमारे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को फोन किया और उनसे बात की. अब सभी पार्टियों के मिल जाने के बाद एक नजदीकी लड़ाई होगी.