DELHI : राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। इस गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह उद्यान हर साल वसंत के मौसम में आम लोगों के लिए खोला जाता है। इसमें 12 किस्म के ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे।
दरअसल, हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 26 मार्च को खुलेगा और दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होग।
जानकारी हो कि, उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।
राष्ट्रपति भवन में 15 एकड़ में फैला मुगल गार्डन दिल्ली में आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. मुगल गार्डन खूबसूरत फूलों, दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों के लिये मशहूर है. ये गार्डन जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आस-पास के उद्यानों, भारत और फारस की पेंटिंग से प्रेरित हुआ दिखाई देता है। 1917 में सर एडविन लुटियन्स ने मुगल गार्डन के डिजाइन को अंतिम रूप दिया था।