मस्जिद में छिपे 11 विदेशी मौलवियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, 3 है चीन के रहने वाले

 मस्जिद में छिपे 11 विदेशी मौलवियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, 3 है चीन के रहने वाले

RANCHI: कोरोना वायरस के संक्रमण के डर को देखते हुए प्रशासन जग है. पुलिस ने 11 विदेशी मौलवियों को एक मस्जिद से हिरासत में लिया है. सभी के पूछताछ जारी है. सभी  तमाड़ स्थित राड़गांव मस्जिद थे

3 चीन के रहने वाले

पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि 11 विदेशियों में से तीन चीन के रहने वाले हैं. किर्गिस्तान के चार और कजाकिस्तान के चार मौलवी शामिल हैं. पुलिस यह पता चलाने में जुटी है कि आखिर ये 11 विदेशी मौलवी यहां पर क्यों छुपे थे. 


देश के कई मस्जिदों में रह चुके हैं

पुलिस के अनुसार पूछताछ में सभी ने बताया है कि वह धर्म प्रचारक है. एक माह से देश के कई मस्जिदों में रह चुके हैं और 19 मार्च को रांची से बस द्वारा जमशेदपुर जाने के दौरान तमाड़ में रड़गांव के पास स्थित एक मस्जिद में रुके. इस बीच कोरोना के डर से ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.