1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jul 2022 03:36:35 PM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है, जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट को उड़ाने की इस धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।फोन पर मिली इस धमकी के बाद सुरक्षाबल एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के.एल. अग्रवाल ने धमकी मिलने की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि धमकी का कॉल आया था लेकिन वह हॉक्स कॉल निकला। उन्होने कहा कि शुरूआत में धमकी भरा कॉल डरावना लगा था लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह उड़ी हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही एक फ्लइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था। इंडिगो की फ्लाइट जो पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी उसमें बम रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को रोक लिया गया था। बाद बम बम निरोधक दस्ते ने पटना एयरपोर्ट और विमान की जांच की थी हालांकि जांच में बम नहीं मिला था।