रामनवमी पर पटना के हनुमान हैं ऑनलाइन, लॉकडाउन में घर बैठे कीजिए दर्शन

रामनवमी पर पटना के हनुमान हैं ऑनलाइन, लॉकडाउन में घर बैठे कीजिए दर्शन

PATNA : आज रामनवमी हैं भगवान राम का जन्मदिवस। आज के दिन पूरे देश में जहां जय श्रीराम के नारे गूंजते हैं बल्कि भगवान राम की भव्य सवारी निकलती है। लेकिन अभी मंदिरों में सन्नाटा है। क्योंकि देश कोरोना के संक्रमण की महामारी झेल रहा है। कोरोना को भगाने के लिए लॉकडाउन किया गया है। घर से लोगों को बाहर नहीं निकलना है अब ऐसे में घर बैठे ही भगवान के दर्शन कर पुण्य कमाया जा सकता है।


पटना स्थित महावीर मंदिर का आज घर बैठे लोग दर्शन कर रहे हैं वो भी लाइव। पटना जंक्‍शन महावीर मंदिर की पूजा शुरू हो गयी है। इस दौरान पूजा-अर्चना का वीडियो फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।पटना महावीर मंदिर की ओर से अपने भक्तों के लिए विशेष उपाय किए गये हैं। आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार जिन भक्तों को बजरंगबली के दर्शन करने हैं वे जिओ मोबाइल के जरिए दर्शन कर सकते हैं।  पटना महावीर मंदिर का ऐप डाउनलोड करने के बाद आप दर्शन कर सकते हैं।


आचार्य किशोर कुणाल ने रामभक्तों से अपील की है कि रामनवमी अपने घर पर ही रह कर पूजा करें। इस दौरान मंदिर से पूजा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। लोग कमेंट बाक्स में जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।