PATNA : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव की चिंता बढ़ गई है. भाजपा सांसद ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि के विमुक्ति की घोषणा की है. पाटलिपुत्र इलाके में कोरोना से लड़ने के लिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.
पाटलिपुत्र सीट से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं इलाज में उपयोग होने वाले विभिन्न चीजों जैसे मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर आदि के क्रय हेतु आज अपने सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि के विमुक्ति का अनुशंसा किया. आइये मिलकर कोरोना को हरा दें."
भाजपा सांसद ने सांसद निधि से राशि की घोषणा करने के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई लड़कर उसे हारने की भी बात कही. उन्होंने साथ मिलकर इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़ने की बात कही है. उन्होंने जनता से अपील की कि बेवजह कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकले. राज्य सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए कई बड़े फैसले ले रही है.