इसी हफ्ते होगी राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तय समय सीमा के अंतिम 5 दिन बचे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 10:56:57 AM IST

इसी हफ्ते होगी राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तय समय सीमा के अंतिम 5 दिन बचे

- फ़ोटो

DELHI : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार की तरफ से बनाए जाने वाले राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान इसी हफ्ते कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को लेकर जो समय सीमा तय की है वह 5 दिनों के अंदर खत्म हो जाएगी। सरकार को इसके पहले ही ट्रस्ट का ऐलान कर देना है।


अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के लिए यह गाइडलाइन जारी किया था कि वह तय समय सीमा के भीतर राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा करे। इस तथ्य के कंधे पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी होगी। गृह मंत्रालय को इस ट्रस्ट का गठन करना है जिसकी समय सीमा 9 फरवरी को खत्म हो रही है।


आपको बता दें कि केंद्र सरकार को पहले राम मंदिर ट्रस्ट के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में लाना होगा। कैबिनेट की बैठक में ट्रस्ट के संविधान का खाका और उसके सदस्यों की जानकारी जैसी अहम चीजें बतानी होंगी। इसके साथ ही इस ट्रस्ट में कौन-कौन सदस्य होंगे, यह कैसे काम करेगा, ये सभी चीजें कैबिनेट की बैठक में ही तय होंगी।