स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश : मुख्य सचिव को जून के पहले हफ्ते तक छुट्टी बढ़ाने का आदेश

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश : मुख्य सचिव को जून के पहले हफ्ते तक छुट्टी बढ़ाने का आदेश

PATNA : शिक्षा विभाग ने बिहार के तमाम सरकारी स्कूलों में 15 मई तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित की थी। ऐसे में मौजूदा भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना तक मुश्किल है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर चिंतिंत हैं। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी को जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है। 


राज्यपाल के प्रधान सचिव ने इसे लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि बिहार में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने 15 मई तक बच्चों को गर्मी की छुट्टी दी है। अभी गर्मी कम नहीं हुई है। 


यदि भीषण गर्मी के बीच स्कूलों को खोला जाता है तब बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। बच्चों की तकलीफ को देखते हुए राज्यपाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढाना चाहतें हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने का निदेश दिया है। जिससे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।