PATNA : राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द ही खत्म कर ली जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज विधानसभा में इस बात की घोषणा की. मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में एलोपैथिक डॉक्टरों के साथ-साथ होम्योपैथी और आयुष डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इनकी नियुक्ति के साथ सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी कर ली जाएगी.
दरअसल प्रश्नोत्तर काल में आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर सरकार को जवाब देना था. कई सवालों के जरिए अलग-अलग विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवाल सदन में रखे. आरजेडी के विधायक ललित यादव, सुधाकर सिंह समेत कई सदस्यों ने राज्य में सरकारी अस्पतालों के अंदर डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का मामला उठाया. इसके जवाब में विभागीय मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य तकनीकी सेवा आयोग के जरिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
सदन में विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि साल 2015 में सरकारी अस्पताल भवनों के निर्माण का फैसला किया गया था लेकिन विभाग के डॉक्टरों की बहाली नहीं कर पाया. आखिर किसके लापरवाही से डॉक्टरों की नियुक्ति में देरी हुई यह सरकार को बताना चाहि.ए मंगल पांडे ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर तकनीकी सेवा आयोग से बहाली कराई जा रही है और अगले 3 से 4 महीनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर नए डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.