Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....

Bihar Cabinet News: 2025 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संपत्ति का ब्योरा दिया। नीतीश के पास ₹20,552 नकद, जबकि सम्राट चौधरी के पास सोना, फ्लैट, वाहन और हथियार दर्ज हैं।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 31 Dec 2025 06:10:45 PM IST

Bihar Cabinet News  Nitish Kumar Property 2025  Samrat Choudhary Assets  Bihar Deputy CM Property  Bihar CM Asset Declaration  Samrat Choudhary Gold Property  Bihar Politics News  Cabinet Ministers As

- फ़ोटो Google

Bihar Cabinet: साल 2025 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरी कैबिनेट ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा सार्वजनिक किया है, उसमें उनके पास ₹20552 रूपए नकद हैं . उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास नगद 1 लाख 35000 रू हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास कैश ₹35000 है.

स्वयं-पत्नी-बेटा-बेटी के नाम पर बैंकों में जमा

वहीं, सम्राट चौधरी के विभिन्न बैंकों में भी लाखों रुपए जमा हैं. इनके एसबीआई ब्रांच में 15,35,789 रुपए हैं . एचडीएफसी बैंक में 2,09688 रुपए हैं. वहीं इनके नाम पर कई बॉड्स,शेयर्स भी हैं. इसके अलावे पत्नी, बेटी और बेटा के नाम पर भी विभिन्न बैंक में पैसे जमा हैं.

रायफल-पिस्टल भी है,पत्नी के नाम पर फ्लैट

सम्राट चौधरी के पास एक बोलेरो-नियो 2023 मॉडल, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है. इनके पास 20 लाख रुपए की 200 ग्राम सोना है. पत्नी के पास भी 200 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है. उपमुख्यमंत्री के पास एनपी बोर्ड रायफल, जिसकी कीमत ₹400000 रू है. रिवाल्वर जो पिता के द्वारा दी गई है, वह ₹200000 की है.सम्राट चौधरी की पत्नी के नाम पर पटना के गोला रोड में फ्लैट जिसकी कीमत 29 लाख रुपए है.