1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार 1 करोड़ नौकरियों और रोजगार के अवसर देने के लिए काम कर रही है। कौशल विकास यूनिवर्सिटी और कुशल युवा सम्मेलन 2025 जैसी पहल इसके तहत चल रही हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 04:08:17 PM IST

bihar

कुशल युवा सम्मेलन 2025 - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। उनका उद्देश्य है कि बिहार के युवा मजदूरी करने के बजाय सम्मानजनक रोजगार के लिए देश और दुनिया में अवसर तलाशें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही संदेश है।


सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित कुशल युवा सम्मेलन 2025 की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को जमीन पर उतारने का उदाहरण है। पिछले नौ वर्षों में सरकार ने 32 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया है।


बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवा मजदूरी नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार के लिए बिहार से बाहर देश और दुनिया में जाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी यही संदेश है। कुशल युवा सम्मेलन 2025 की सराहना की और कहा- ये पिछले नौ वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को जमीन पर उतार रहे है। इन्होंने 32 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया है।


उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एनडीए ने 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार का वादा किया गया था। सरकार ने पिछले पांच साल में 52 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया। अब एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य रखा गया है।  सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब तेजी से प्रगति कर रहा है। सरकार कोऑपरेटिव मॉडल और जनता की भागीदारी से भी विकास कर रही है। बिहार में अगले पांच वर्षों में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएगी। सरकार PPP -Mode यानी जनता की भागीदारी को भी बढ़ावा दे रही है।


उन्होंने कहा कि डि फें स कॉरिडोर, उद्योग और कौशल आधारित रोजगार राज्य की नई पहचान हैं। आज कई देशों को कुशल युवाओं की जरूरत है और बिहार के युवा इसके लिए तैयार हैं। अब बिहार के युवा मजदूरी नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार के लिए दुनिया में जाएंगे।