1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 31 Dec 2025 06:36:18 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Cabinet: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट है. सोना-चांदी बैंक बैलेंस की कोई कमी नहीं. एक अकाउंट में ही एक करोड़ रू से अधिक जमा हैं. साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के सभी सहयोगी अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जो जानकारी साझा की है, उससे उनकी संपत्ति के बारे में पता चला है.
बैंक के एक खाते में 1 करोड़ रू जमा ...
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास कैश के साथ-साथ सोना-चांदी, सफारी गाड़ी और रायफल भी है.एक अकाउंट में एक करोड रुपए से अधिक जमा हैं. इनके पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 32 लाख 16,075 रू की है. इसमें ₹52000 का राइफल, 240 ग्राम सोना, टाटा सफारी गाड़ी शामिल है. मंगल पांडेय के पटना एसबीआई के अकाउंट में -1,01,66,660.00 रू हैं. वहीं, PNB R.K. AVENUE में 18,83,415.18 रू जमा है. इनके पास कैश में 59 हजार रू हैं.
पत्नी के पास 680 ग्राम सोना, 7 किलो चांदी
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की पत्नी के नाम पर 680 ग्राम सोना, 7 किलो चांदी है. पत्नी के नाम पर एक कंपनी M/S Panday scientific &Sports K.Kaun patna है, जिसका capital Rs 264024.54 है. पत्नी के नाम पर कुल चल संपत्ति 54 लाख 97,954 रुपए की है.
मंगल पांडेय का पटना-दिल्ली में फ्लैट
मंगल पांडे के नाम पर फ्लैट जो नंबर ए-001 सेक्टर- 6 द्वारका दिल्ली में है. यह 1063 स्क्वायर फीट में है. इसकी खरीद 2019 में की गई थी, तब इसका मूल्य 90 लाख रुपया था. मंगल पांडेय पटना में भी फ्लैट की खरीद की है. पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के समीप 1370 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट है, जिनकी रजिस्ट्री 3 अक्टूबर 2024 को कराई गई. तब इसकी कीमत 47 लाख 35,550 रू थी. मंगल पांडेय ने 42 लाख 50933 रू का लोन ले रखा है.