1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 07:07:19 PM IST
साइबर ठगों से सावधान - फ़ोटो social media
PURNEA: यदि आपके घर में भी स्मार्ट मीटर है, और उसे रिचार्ज करने के लिए कोई कॉल आए तो अलर्ट हो जाइए। बिना सोचे समझे यूपीआई से पेमेंट ना करें। पहले पता कर लें कि सही कॉल या मैसेज है तभी ऑनलाइन पेमेंट करें। यदि इन बातों पर ध्यान नहीं दिये तो पूर्णिया के मनोज सिंह की तरह बैंक और थाने का चक्कर लगाना पड़ जाएगा। मनोज सिंह बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं। उनके साथ 85 हजार रुपये की ठगी किसी ने कर ली है।
उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन और पूर्णिया के एसपी से की। साइबर थाने में भी उन्होंने केस दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है। वही एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक को भी इस संबंध में सूचना दी है। के. हाट थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह 8 बजकर 47 मिनट एवं 8 बजकर 49 मिनट पर उनके एसबीआई बैंक के खाते से 50 हजार और एक्सिस बैंक के अकाउंट से 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि उन्हें 8102959597 मोबाइल नंबर से किसी ने फोन किया था और कह रहा था कि बिजली के स्मार्ट मीटर को अपडेट करना है, क्योंकि उन्होंने नया मीटर लगाया था इसलिए वो समझ नहीं पाए और बिना समझे सौ रुपये का रिचार्ज कर दिया।
मनोज सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह पौने 9 बजे एक फोन आया कि मीटर नया लगाये हैं इसलिए सौ रुपये का रिचार्ज कर दीजिए नहीं तो मीटर अपडेट नहीं हो पाएगा। जो नंबर आया उस पर इलेक्ट्रिक विभाग शो भी कर रहा था। तब सौ रूपये से रिचार्ज कर दिये फिर हम अपने काम में लग गये। उसके बाद मोबाइल हैंग करने लगा, काम करना बंद कर दिया। दूसरे दिन भी मोबाइल काम नहीं कर रहा था। तब मेरे साथियों ने बताया कि आपका मोबाइल हैक कर लिया गया है। जब मोबाइल को फॉरमेट किया तो मैसेज आया कि आपका 35 हजार और 50 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ है।
पे हिस्ट्री देखे तो शाहिल साव ने 50 हजार एसबीआई से निकाल लिया और 35 हजार एक्सिस बैंक से निकाल लिया था। जिसके बाद ऑनलाइन केस दर्ज किए और साइबर थाने में भी केस दर्ज किया। एक्सिस बैंक और एसबीआई के मैनेजर को इस जालसाजी की सूचना दी। कुल मिलाकर 85 हजार रुपया निकाल लिया गया है जिसे अभी तक रिकवरी नहीं किया गया। किसी प्रकार का कोई भी फोन आए किसी भी अनजान व्यक्ति का कॉल रिसिव ना करे। जो घटना मेरे साथ हुआ वो दूसरों के साथ ना हो। पूर्णिया से बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज की है वही जिले के पुलिस कप्तान और दोनों बैंकों के मैनेजर को इस घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

