DESK : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. 15 दिनों के बाद वह होंश में आये हैं. राजू श्रीवास्तव बीते 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं. 10 अगस्त को जिम में वोर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा आया था, जिसके बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव AIIMS में भर्ती किये गये थे. ताज़ा जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव आज होंश में आ गये हैं.
बता दें कि AIIMS मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होंश आते ही उनके परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. फैन्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. राजू की फैमिली और फैन्स उनके स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे थे. डाक्टर्स का कहना है कि पूरी टीम राजू के देख रेख में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने राजू की सेहत के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें 8.10 में होंश आया है. होंश आते ही परिवार वालों में खुशी कि मुस्कान देखी गयी. डॉक्टर्स ने बताया कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में एक नस अभी भी ब्लॉक है. डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी के मदद से राजू का इलाज कर रहे हैं.