1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jan 2026 05:42:04 PM IST
आरोपी महिला फरार - फ़ोटो REPORTER
MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्ते में लगने वाली एक फुआ ने गांव की भतीजी के साथ समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसी वक्त फुआ ने उसे मौत के घाट उतार दिया। गला दबाकर बच्ची की हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गयी।
आरोपी महिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है जो इलाके में बदनाम थी। रिश्ते में भतीजी लगने वाली लड़की से उसने समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन जब बच्ची ने गंदा काम करने से मना कर दिया तब वह आगबबूला हो गयी। उसने गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं बच्ची की हत्या करने के बाद वह इलाके के लोगों को यह बात बताकर मौके से फरार हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस घटना के तमाम बिन्दुओं की जांच कर रही है।
घटना मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुतलूपूर पंचायत के वार्ड संख्या-10 का है। जहां बीती शाम नवल सिंह कि16 वर्षीय बेटी 10 वीं की छात्रा रचना का शव उसकी सहेली और रिश्ते में फुआ लगने वाली 26 वर्षीय काजल के घर से मिला । जब परिजन वहां पहुंचे तो पाया कि लड़की की मौत हो चुकी थी । जब हत्या के कारणों का पता किया गया तो परिजन और ग्रामीणों ने जो बात बताया वह काफी चौंकाने वाले था। परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या काजल ने ही की है। मृतक के घर के पास ही काजल का घर था और वह रिश्ते में वह फुआ लगती थी। साथ ही लोगों ने बताया कि काजल को लड़के जैसा बनकर रहना काफी पसंद था। उसका चाल चलन ठीक नहीं था।
वह समलैंगिक संबंध बनाने के लिए महिलाओं पर दवाब बनाती थी और इससे पूर्व भी उसने कई महिलाओं के साथ समलैंगिक संबंध बनाया था। परिजनों ने काजल पर यह आरोप लगाया है कि वह लंबे समय से कुछ लड़कियों को आर्थिक मदद या लोन का झांसा देकर अपने प्रभाव में लेती थी और उसके साथ वह अनैतिक संबंध बनाना चाहती थी पर रचना ने शायद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने से मना कर दिया और उसी के आवेश में आकर वह रचना की गला घोंट कर हत्या कर दी ।
मृतका के चचेरे भाई विश्वजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही कि जाऐगी। पुलिस द्वारा काजल के घर से कुछ कागजात बरामद होने की बात कही गई है, जिनकी जांच की जा रही है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । शव जो है फुआ सह सहेली काजल के घर मिली जिसे देखने के साथ पता चला कि इसकी हत्या गला घोट के हत्या की गई है साथ ही बताया कि हालांकि अभी परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है पर जो वहां के लोगों ने बताया कि काजल का चाल चलन ठीक नहीं था और हत्या का एक कारण कहीं न कहीं समलैंगिकता में संबंध बनाने का दबाव भी हो सकता है । पुलिस हर बिंदु पर जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट