राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगी वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगी वोटिंग

DELHI: भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। राजस्थान में पहले 23 नवंबर को वोटिग की तिथि निर्धारित थी लेकिन चुनाव आयोग ने उसमें बदलाव करते हुए उसे 25 नवंबर कर दिया है।


दरअसल, 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी है। ऐसे में उस दिन बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। वोटिंग की तारीख बदलने के लिए अलग-अलग संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी। मांगों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है। राजस्थान में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 3 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।


बता दें कि बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया था। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने वोटिंग की तारीख को लेकर चिंता जताई थी।


चुनाव आयोग ने कहा, ''मतदान की तारीख में बदलाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और मीडिया प्लेटफार्मों पर मांग उठ रही थी। उनका कहना था कि वोटिंग के दिन बड़े पैमाने पर शादी है। बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है। लॉजिस्टिक प्रभावित हो सकते हैं। इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.''