राजस्थान में बड़ा हादसा, मिग-21 विमान क्रैश, 2 पायलट की गई जान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jul 2022 08:00:36 AM IST

राजस्थान में बड़ा हादसा, मिग-21 विमान क्रैश, 2 पायलट की गई जान

- फ़ोटो

DESK : राजस्थान के बाड़मेर में कल बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया, जिसमें दोनों पायलट शहीद हो गए। हादसा बाड़मेर  के भीमड़ा गांव में हुआ। प्लेन क्रैश होते ही बड़ा धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद विमान का मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया। 



इस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद दर्दनाक है। वायु सेना के मुताबिक़ दुर्घटना के बारे में तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। वहीं ये खबर आग की तरह देशभर में फ़ैल गई। इस घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए। बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि, 'यह वायु सेना का विमान था, जिसका भीमड़ा गांव के पास एक्सीडेंट हो गया।'



घटना के बाद अलग-अलग राज्यों के नेता भी दुःख जता रहे हैं। भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। भारतीय वायु सेना ने भी संवेदना व्यक्त किया है। फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये घटना कैसे घटी।