ब्रेकिंग न्यूज़

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पटना IG जितेंद्र राणा का बड़ा दावा Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पटना IG जितेंद्र राणा का बड़ा दावा Bihar News: राजगीर जाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर, इतने दिनों के लिए बंद रहेगा रोपवे Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar News: शराब के नशे में ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया ऑटो, वीडियो हुआ वायरल Bihar News: 18 जुलाई को PM मोदी का बिहार दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar News: ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पटना से आगे यह जिला, लाभ उठाने वालों की संख्या 11 हजार पार Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा

राजधानी में बुलंद हैं चोरों का हौसला! IPS अधिकारी के घर में चोरी, 40 साल पुराने गहने और नगदी ले गए चोर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Feb 2023 06:53:07 AM IST

राजधानी में बुलंद हैं चोरों का हौसला! IPS अधिकारी के घर में चोरी, 40 साल पुराने गहने और नगदी ले गए चोर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बदमाश और चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम तो आम खास लोगों को भी चपत लगाने में संशय नहीं करते हैं। राज्य का पुलीस महकमा चाहे जितना भी एक्टिव होने का दावा कर लें और सोशल मीडिया पर शिकायतों का निपटारा करती हो। लेकिन, ये लोग उन सारी कवायदों पर पानी फेर देते हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ी हुई है। जहां चोरों से आम लोगों की सुरक्षा करने वाले एक बड़े आधिकारी के घर में हीं हाथ साफ कर लिया है।


दरअसल, राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोकपुरी कालोनी में तीन चोरों ने  आइपीएस अधिकारी के घर में घुसकर आलमारी का लॉकर  तोड़ करीब दस लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि, जिस आइपीएस अधिकारी के घर चोरी हुई है वो 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। हालांकि, यह मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। इनका नाम सूरज कुमार वर्मा है। यह मध्य प्रदेश के नीमच एसपी भी रह चुके हैं। यही नहीं इनकी पत्नी   भी मध्य प्रदेश में आइपीएस अधिकारी हैं।


जानकारी के अनुसार, यह घटना इस सप्ताह के दूसरे दिन तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच की है। एसपी के पिता नागेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के पास गए हुए थे। आवास की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में उनकी बेटी और पत्नी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा सो रही थीं। सुबह जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद था। इस पर मां-बेटी ने वाहन चालक को फोन कर इसकी सूचना दी। चालक वहां पहुंचा तो देखा कि बाहर से गेट बंद है। इसके बाद चालक ने मकान की चहारदीवारी फांदकर परिसर में प्रवेश किया और दरवाजा खोला।  इसके बाद मालूम चला कि,  बंद कमरे की कुंडी को तोड़ा गया है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और रुपये गायब थे। स्वजन की मानें तो गहने 40 साल पुराने थे।


वहीं, चोरी की घटना के बाद इसकी जानकारी राजीव नगर थाने को दी गई। जिसके बाद  पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस का अंदाजा है कि तीनों चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और जिस कमरे में मां-बेटी सो रही थीं उसे बाहर से बंद कर दिया। 


मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को फुटेज में तीन संदिग्घ दिखे हैं, जो पैदल ही आए थे। चोरी के बाद तीनों पैदल ही बेली रोड होते हुए खाजपुरा तक जाते हुए देखे गए।अब पुलिस की टीम फुटेज के आधार पर आसपास के इलाके में दबिश दे रही है। यह भी पता कर रही है कि हाल के दिनों में जेल से कितने शातिर बाहर आए हैं।