राजधानी में मिला मंकीपॉक्स का एक और मरीज, LNJP अस्पताल में चल रहा इलाज

राजधानी में मिला मंकीपॉक्स का एक और मरीज, LNJP अस्पताल में चल रहा इलाज

DESK : राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. मरीज को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान मंकीपॉक्स के लक्षण देखते हुए उसकी जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली में मंकीपॉक्स का यह पांचवा मामला है.


इससे पहले, दिल्ली में मंकीपॉक्स के चार केस दर्ज किये गये थे. इन सभी संक्रमितों को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक मरीज की छुट्टी कर दी गई है. फिलहाल अस्पताल में चार संक्रमित भर्ती है. सभी का इलाज डोक्टरों की निगरानी में की जा रही है. एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों का इलाज कर रही है. 


बता दें कि दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंकीपॉक्स भी डरा रहा है. संक्रमण को देखते हुए सभी तैयारी जा रही है. मंकीपॉक्स के नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. संक्रमितों की इलाज की जा रही है.