PATNA: बिहार सरकार को राजस्व में हर दिन करोड़ों का घाटा हो रहा है. निबंधन कार्यालयों में लिंक फेल रहने से हर रोज करीब 100 करोड़ रुपये का जबर्दस्त घाटा हो रहा है. इसके साथ ही आम लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.
लिंक फेल रहने से आम लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही निबंधन कार्यालयों के कर्मचारियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों के रजिस्ट्री ऑफिस का लिंक पिछले दस दिनों से फेल है. लिंक फेल रहने के कारण एक दिन में किसी तरह पांच से 10 दस्तावेजों का ही निबंधन हो पाता है, और बाकी को अगले दिन के लिए बैकलॉग में छोड़ दिया जाता है.
आपको बता दें कि अमूमन राज्य में हर रोज चार से पांच हजार दस्तावेजों के निबंधन किए जाते हैं. लेकिन लिंक के लगातार फेल रहने के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सर्वर ठप रहने के कारण पटना सदर निबंधन कार्यालय के साथ दानापुर, पटना सिटी, बाढ़, मसौढ़ी और फुलवारीशरीफ कार्यालय सभी ऑफिस में काम ठप है.
यह हाल राजधानी पटना के साथ पूरे राज्य के निबंधन कार्यालयों का है. लिंक फेल रहने के कारण 95 फीसदी निबंधन कार्यालयों में दस्तावेज का निबंधन नहीं हो सका है. जिससे हर रोज 100 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं निबंधन मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक मुख्य सर्वर पर काफी लोड है, जब तक सर्वर को और अधिक स्ट्रॉन्ग नहीं बनाया जाएगा, ये परेशानी जस की तस बनी रहेगी.