राहुल गांधी ने सोनिया की व्यवस्था से खुद को किया अलग, राजनीतिक चर्चा से बिहार के एक नेता को किया साइड

राहुल गांधी ने सोनिया की व्यवस्था से खुद को किया अलग, राजनीतिक चर्चा से बिहार के एक नेता को किया साइड

PATNA : राहुल गांधी ने पटना आकर बिना कुछ बोले बिहार कांग्रेस के नेताओं को कई मैसेज दे दिया है. यही नहीं राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की बनाई हुई व्यवस्था को पटना आकर तोड़ दिया है. नहीं गए सदाकत आश्रम राहुल गांधी पटना आने के बाद पार्टी कार्यालय नहीं गए. आपको बता दें कि सोनिया गांधी की बनाई उस व्यवस्था से खुद को अलग करने जैसा था, जिसके तहत कांग्रेस के कोई वरिष्ठ नेता या मंत्री अगर किसी राज्य का दौरा करते हैं तो पार्टी मुख्यालय भी आवश्यक रूप से जाते हैं। तीन नेताओं से लिया फीडबैक राहुल गांधी ने प्रदेश की राजनीति पर केवल तीन नेताओं से राय ली. पहले तो वह कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के साथ करीब आधा घंटे तक बातचीत करते रहे, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को भी बुलाकर शामिल कर लिया. राजनीतिक चर्चा में अखिलेश को नहीं किया शामिल खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा के दौरान अखिलेश सिंह को शामिल नहीं किया. राहुल गांधी शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा और सदानंद सिंह से ही प्रदेश की राजनीतिक हालात पर चर्चा की.हालांकि इस चर्चा के बाद राहुल गांधी ने अखिलेश सिंह को भी अपने काफिले में शामिल कर लिया.अपने करीब तीन घंटे के प्रवास के दौरान वे बिना कुछ कहे कांग्रेसियों के लिए बहुत कुछ कह गए. उनका यह स्पष्ट संदेश रहा कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं करेंगे. कांग्रेसियों को वे इस बात का भी एहसास करा गए कि उनके लिए प्रोटोकाल अहम है.