राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने इस नेता को बनाया अपना कैंडिडेट, वरुण गांधी समेत कई दिग्गजों का पत्ता साफ़

राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने इस नेता को बनाया अपना कैंडिडेट, वरुण गांधी समेत कई दिग्गजों का पत्ता साफ़

PATNA : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें कई दिग्गज नेताओं की छुट्टी कर दी गई है, वहीं पार्टी ने कई नए चेहरों पर भी दांव लगाया है। लेकिन, सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट के जरिए भाजपा ने विपक्ष के पीएम कैंडिडेट कहे जाने नेता यानी राहुल गांधी के खिलाफ भी अपना कैंडिडेट उतार दिया है। 


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को केरल की शेष चार सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुकाबला करने के लिए वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी ने शिक्षाविद और श्री शंकरा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के एस राधाकृष्णन, और अभिनेता से नेता बने जी कृष्णकुमार को क्रमशः एर्णाकुलम तथा कोल्लम सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। 


वहीं, भाजपा ने इस लिस्ट मेंकई दिग्गज नेताओं की छुट्टी कर दी गई है, वहीं पार्टी ने कई नए चेहरों पर भी दांव लगाया है। तीन सीटों पर घोषित उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के बाद वहां नए चेहरे दिए गए हैं। जिन प्रमुख नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है उनमें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, रामायण धारावाहिक के राम अरुण गोविल और कुछ घंटे पहले पार्टी में शामिल हुए नवीन जिंदल व रंजीत चौटाला हैं। 


उधर, जिन प्रमुख नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है उनमें पार्टी ने मेनका गांधी पर एक बार फिर भरोसा जताया है,  लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। कुछ घंटे पहले चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है, जबकि लोजपा से इस बार भाजपा के कोटा में आई नवादा सीट से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर उम्मीदवार होंगे।