राहुल गांधी का महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज, अखिलेश यादव ने कहा.. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू

राहुल गांधी का महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज, अखिलेश यादव ने कहा.. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू

DESK : पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. देशभर में पहले से ही महंगाई चरम पर है. इस बीच पेट्रोल-डीज़ल के बाद आज घरेलू रसोई गैस के दाम भी बढ़ गये हैं. इसको लेकर आज लोकसभा में खूब हंगामा हुआ है. ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर एक तरफ जहां विपक्ष धरने पर है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. 


राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, 'गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है. अब सरकार लगातार कीमतों का विकास करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओ.' 



इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने विधानसभा चुनाव बीतने के बाद महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया.


सपा प्रमुख ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ''जनता को दिया बीजेपी सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार.चुनाव खत्म, महंगाई शुरू.''



वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, 'सरकार यही करती है. अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन को दौरान यह कहा था कि लोगों को अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि चुनाव के बाद ईंधन के दाम बढ़ जाएंगे. पता नहीं कौन इन्हें (बीजेपी) को सत्ता में लाया है.'