PATNA : केंद्र सरकार की तरफ से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का बिहार ने स्वागत किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज के जिन बिंदुओं को लेकर आज जानकारी साझा की है. उसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार की एमएसएमई इकाइयों, कर्मियों और संवेदकों को केंद्र के आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान जारी लॉक डाउन से उबरने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से घोषित किए गए आर्थिक पैकेज से बिहार की एमएसएमई इकाइयां राहत महसूस करेंगी. बिहार में 5200 ऐसे प्रतिष्ठान है जहां लगभग 93000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. इन सभी कर्मियों का वेतन 15000 से कम है. इन सब को केंद्रीय आर्थिक पैकेज का लाभ मिलने वाला है. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने कहा है कि बिहार में निर्माण कार्य में लगे संवेदकों को भी आर्थिक पैकेज का सीधा लाभ पहुंचने वाला है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि नब्बे हजार करोड़ की दी गई राहत कोष से बिहार की बिजली कंपनियां भी लाभान्वित होंगी. सुशील मोदी ने कहा है कि कर्मचारियों को ईपीएफ के तौर पर पहले 12 फ़ीसदी अपनी कमाई से देना पड़ता था, जो अब केंद्र सरकार अगले 3 महीने तक देगी. टीडीएस और टीसीएस में की गई 25% की कटौती का लाभ भी बिहार को सबसे ज्यादा पहुंचने वाला है.