ARRAH : कोरोना संकट के बीच राहत के नाम पर राशन की लूट मची हुई है। चोरी छिपे पीडीएस का अनाज बेचने ले जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस बीच में राशनिंग ऑफिसर ने 50 बोरा चावल जब्त कर रिपोर्ट एसडीओ को भेजा है।
भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड में गुरुवार देर रात नारायणपुर में एक पीडीएस दुकानदार द्वारा पिकअप पर राशन लोड कर बेचने ले जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने पिकअप को रोक लिया। जिस पर कोटा का राशन लोड था। लोगों ने गाड़ी के पास डीलर को भी पकड़ लिया। जिसके बाद रात में ही पूरे गांव में हो हल्ला हो गया। नारायणपुर के आक्रोशित लोगों ने पीडीएस दुकान संख्या 62/2018 कमलेश्वर प्रसाद पर चोरी छुपे राशन बेचने का आरोप भी लगाया। शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में दुकानदार के पास पहुँच चोरी से माल बेचने को लेकर हो हंगामा किया।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंच पीडीएस दुकान का स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। जिसमे गोदाम में 16 कट्टा चावल व एक छीट बोरा, 8 कट्टा गेंहू व एक बोरा छीट पाया गया। एक कट्टा में लगभग 50 किलो अनाज होता है।जिसका स्टॉक और रजिस्ट्रर से मिलान किया जाएगा। साथ ही वितरण रजिस्ट्रर जब्त किया। वही पिकअप पर लोड चावल की गिनती करायी गयी। जिस पर 50 बोरा चावल लोड था। ब्लॉक राशनिंग ऑफिसर रजनीकांत ओझा ने बताया कि पीडीएस दुकानदार पर ग्रामीणों ने चोरी का राशन बेचने का आरोप लगाया है। उनके पीडीएस दुकान से थोड़ी ही दूरी पर एक पिकअप पर लोड 50 बोरा चावल जब्त किया है। ग्रामीणों के बयान के बाद सभी पहलुओं पर जांच कर रिपोर्ट सदर एसडीओ को भेजी जाएगी।