DESK : रूस और यूक्रेन के बीच हफ्ते भर से युद्ध चल रहा है। दोनों देशों के बीच मौजूदा वॉर आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है लेकिन ना तो रूस पीछे हटने को तैयार है और ना ही यूक्रेन सरेंडर बोलने को। ऐसे में दुनिया भर में अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना हो रही है। मानवाधिकार संगठन भी पुतिन के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति के सिर पर 10 लाख डॉलर के इनाम की पेशकश की गई है। पुतिन को जिंदा या मुर्दा पकड़ने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम दिया जाएगा।
पुतिन के सिर पर या इनाम किसी और ने नहीं बल्कि एक रूसी कारोबारी ने रखा है। रूसी कारोबारी यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर काफी आहत हैं और उन्होंने पुतिन के सिर पर इतने बड़े इनाम की पेशकश कर दी है। रूसी कारोबारी और पूर्व बैंकर एलेक्स कोन्याखिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि पुतिन जो कुछ कर रहे हैं उसे मानवता के मुताबिक नहीं माना जा सकता। कोन्याखिन इन दिनों अमेरिका में है और वह पुतिन के ऊपर जोरदार एक्शन की जरूरत बता रहे हैं।
यूक्रेन में एक तरफ जहां रूसी सेना का ऑपरेशन जारी है। यूक्रेन में रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले बोल रही है तो वहीं दूसरी तरफ और उसके अंदर भी इससे मिलट्री एक्शन को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। मानवाधिकार संगठन लगातार पुतिन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। दुनियाभर के पश्चिमी देशों में पुतिन किसी खलनायक के तौर पर देखे जा रहे हैं और इस बीच उनके सिर पर इतने बड़े इनाम की पेशकश ने बता दिया है कि दरअसल उनके फैसलों को लेकर किस तरह की नाराजगी है।