1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 11:39:58 AM IST
- फ़ोटो
DESK: मुजफ्फरपुर के SKMCH में चिकित्सक रहीं डॉ. शीला पांडेय का पटना में निधन हो गया। डॉ. शीला पांडेय लंबे दिनों से बीमार थीं। डॉ. शीला पांडेय पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय की बेटी थीं। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।
सांसद अजय निषाद और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने उनके निधन पर शोक जताया। वही आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ. कमलेश तिवारी, डॉ. एनपी सिन्हा, डॉ. एके दास, डॉ. नवीन कुमार ने निधन पर शोक जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। डॉ. शीला पांडेय मुजफ्फरपुर के SKMCH में जूनियर क्लीनिकल पैथोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत रहीं। 30 अप्रैल को सेवानिवृत हुई थीं।
डॉ. शीला पांडेय के पति डॉ. जीतेन्द्र कुमार SKMCH में नेत्र रोग विभाग के वरीय चिकित्सक थे। उनकी सहपाठी रह चुकी डॉ. आभा सिन्हा ने बताया कि डॉ. शीला बहुत मिलनसार स्वभाव की थी। प्रभात तारा से दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी और मुजफ्फरपुर के SKMCH में नौकरी करने के बाद दोनों एक साथ सेवानिवृत भी हुए।