पूर्णिया में सड़क के लिए खोदे गये गड्ढे में दब गए पांच बच्चे, मचा हाहाकार

पूर्णिया में सड़क के लिए खोदे गये गड्ढे में दब गए पांच बच्चे, मचा हाहाकार

PURNIA : पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है। जहां मिट्टी धंसने से पांच बच्चे दब गये। पांचों बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला गया है। इस पूरे घटनाक्रम में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि बाकी बच्चे घायल हैं।


पूर्णियां के कृत्यानंद नगर प्रखंड के अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के वार्ड-1 से ये खबर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत मिट्टी खुदाई का कार्य जेसीबी के जरिए किया जा रहा था । इसी दौरान पास में खेल रहे 5 बच्चे अचानक गढ़े में गिर गए और उपर से मिट्टी का धसना गिर गया।  पांचों बच्चे  मिट्टी में दब गए।


आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों के द्वारा पांचो  बच्चों को निकाला गया । बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। इस दौरान रास्ते में ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की नाम नसीम बताया जा रहा है । वह दस साल का था और अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी यह घटना घटी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।