लॉकडाउन में सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी, DSP ने अपनी गाड़ी से ले जाकर हॉस्पिटल में कराया भर्ती

लॉकडाउन में सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी, DSP ने अपनी गाड़ी से ले जाकर हॉस्पिटल में कराया भर्ती

PURNIYA: लॉकडाउन में सड़क किनारे एक महिला लेबर पेन से तड़प रही थी. इस दौरान उसी रास्ते से डीएसपी गुजर रहे थे. इस दौरान डीएसपी ने गाड़ी रोकी और अपने गाड़ी से महिला को हॉस्पिटल लेकर गए. महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह मामला पूर्णिया के आस्था मंदिर के पास है. 

सड़क पर ही बच्चे का हुआ जन्म

लॉकडाउन के दरमियान महिला ने बीच सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस घटना में जो दिखा वो भी किसी मानवता की मिसाल से कम नहीं हैं. पुलिस का मानवीय चेहरा उस समय नजर आया जब शहर के आस्था मंदिर के पास रिक्सा से हॉस्पिटल जा रही एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. महिला रिक्शे से उतर कर दर्द से कराह रही थी और इस दरमियान वही पर प्रसव भी हो गया. 

ड्यूटी के दरमियान उधर से गुजर रहे पुर्णिया के प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन की नजर उस महिला पर पड़ी तो गाड़ी रुकवाकर खुद की गाड़ी पर लेकर वह सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसे एडमिट कर देखभाल करने की बात कह वह लौट गए. इस दौरान जिसने भी देखा और इसके बारे में सुना उसने पुलिस और डीएसपी की तारीफ की.