पूर्णिया: बारिश का पानी घर में लगा हुआ था. निकालने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया. एक पक्ष के लोगों ने बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया. घायल को परिजन हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना पूर्णिया जिले के डगरवा थाना क्षेत्र स्थित फुलपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बारिश का पानी मौलवी फरीद के घर में जमा हो गया था. जिसके निकासी के लिए पड़ोस के ही हाफिज मसीह उज़ ज़मा के जमीन पर पानी निकालने गए थे. इस पानी की निकासी को लेकर दोनों में बात बढ़ी और मसीह के बेटों ने मिलकर फरीद पर हमला किया. परिजनों का आरोप है कि मसीह के दोनों बेटे ने मिलकर फरीद को जमीन पर पटक दिया.
घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और मामले की पंचायती करने लगे. लेकिन परिजनों ने एक न सुनी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.