अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 May 2024 08:15:38 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: INS ब्रह्मपुत्र की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 18 अप्रैल को मुंबई से रवाना हुआ। भारतीय नौसेना मोटर बाइक अभियान - राइनो राइड - विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया में गर्मजोशी से स्वागत के बीच पहुंचा। भारतीय नौसेना के गौरव और वीरता का प्रतिनिधित्व करने वाले सवारों का उत्साह और प्रशंसा के साथ स्वागत किया गया।
INS ब्रह्मपुत्र भारत की नौसेना की शक्ति का एक प्रमाण है, जिसने 14 अप्रैल, 2000 को अपने कमीशन के बाद से देश की सेवा की है। 12 समर्पित राइनो सवारों वाली यह रैली मुंबई से असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ब्रह्मपुत्र नदी तक 3000 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलती है। इस उत्साही टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर किशोर ऐथल कर रहे थे।
राइनो राइड अभियान न केवल तीनों सेनाओं के संयुक्त कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि राइनो संरक्षण के महान कार्य को भी बढ़ावा देता है। विद्या विहार आवासीय विद्यालय के दौरे के दौरान, राइडर्स ने 35 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स से बातचीत की और उन्हें भारतीय नौसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी प्रकाश डाला और कैडेट्स में भागीदारी को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर 35 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल निखिल रंजन, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के एनसीसी केयरटेकर संदीप कुमार झा, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, सूबेदार रंजीत और भारतीय सेवा के सैनिक मौजूद थे। विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 600 से अधिक एनसीसी कैडेट्स और विद्या विहार स्कूल के छात्र एवम छात्राओं ने इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी।
सम्मान के प्रतीक के रूप में, भारतीय नौसेना के राइडर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जो एक यादगार और प्रेरणादायक बातचीत का समापन था। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच उत्साह का जबरदस्त प्रदर्शन देखा गया, जो सौहार्द और दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाता है।