पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत, सिंघु बॉर्डर के पास KMP एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत, सिंघु बॉर्डर के पास KMP एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

 DESK: पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे तभी सिंघु बॉर्डर के पास KMP एक्सप्रेस-वे पर वे सड़क हादसे के शिकार हो गये। 


बता दें कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। 


दीप सिद्धू ने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी। किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता भी रहे थे।


मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी उन्होंने जीता था। साल 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से वे फेमस हुए थे जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।