DESK: पंजाब में 424 लोगों की वीआईपी सुरक्षा हटाए जाने के मामले में कोर्ट ने भगवंत मान सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि सुरक्षा वापस लेने वाली लिस्ट कैसे लीक कर दी गई। बता दें कि बीते दिनों पंजाब सरकार द्वारा 424 लोगों की वीआईपी सुरक्षा अचानक हटा ली गई थी। सुरक्षा हटाए जाने के बाद अपराधियों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोर्ट ने पंजाब सरकार को 7 जून तक सभी 424 लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट की फटकार के बाद भगवंत मान सरकार की तरफ से अदालत में कहा गया कि सिर्फ सिमित अवधि के लिए वीआईपी सुरक्षा हटाई गई थी। जिसपर कोर्ट ने सरकार के निर्देश दिया है कि किसी की भी सुरक्षा हटाने से पहले परिस्थितियों की समीक्षा जरूरी है। सभी पहलुओं को देखने और समझने के बाद ही इस तरह का फैसला लिया जाना चाहिए। कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि अभी के लिए उन सभी 424 लोगों की सुरक्षा बहाल की जाए जिनकी सुरक्षा को सरकार ने आनन-फानन में हटा लिया था।
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने का हवाला देते हुए 424 VIP की सुरक्षा अचानक वापस ली थी। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई थी उसमें सेवानिवृत अधिकारी, वर्तमान और पूर्व विधायक समेत अन्य वीआइपी शामिल थे। सरकार ने रिव्यू मीटिंग करने के बाद इन लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया था। सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद काली गाड़ी में सवार होकर आए अपराधियों ने मौका मिलते ही सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।