DESK : पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि राज्यपाल ने उनसे आग्रह किया है कि वह नई सरकार का गठन होने तक कार्यवाहक सीएम का पद संभालते रहें. सीएम चन्नी ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक जारी रहने के लिए कहा. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.
बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के तमाम दिग्गज नेता चुनाव हार गए. खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी हार गए. वह दो सीटों भदौड़ व चमकौर साहिब सीट से चुनाव मैदान में थे. यहां आप प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव हार गए. सिद्धू को भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने हराया. चुनाव में चन्नी सरकार के अधिकांश मंत्री चुनाव हार गए. उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को भी हार का सामना करना पड़ा.
चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. पार्टी को कुल 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस महह 18 सीटों पर ही सिमट गई. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थी. वहीं, अकाली दल को चार सीटें मिली. अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल भी चुनाव हार गए.