पुलवामा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद

1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Jul 2022 05:00:44 PM IST

पुलवामा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद

- फ़ोटो

DESK: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। गंगू क्रॉसिंग के पास चेक पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला किया है। हमले के वक्त चेक पोस्ट पर पुलिस की टीम और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब आतंकियों ने गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की। इस हमले में सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।