पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी आज, देश कर रहा हैं शहीदों को नमन

पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी आज, देश कर रहा हैं शहीदों को नमन

DESK: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के आज 3 साल पूरे हो गए हैं. भारत के इतिहास में 14 फरवरी का दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के रूप में दर्ज है. दो साल पूर्व आज ही के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत ने अपने 40 CRPF जवानों को खोया था. 


इस हमले के बाद भारत ने ऐसा कदम उठाया जिसकी पाकिस्तान समेत अन्य देशों ने कभी कल्पना तक नहीं की थी. भारत ने ऐसा बदला लिया कि जिसे याद कर पाकिस्तान आज भी कांप उठता है. पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया. वही दर्जनों आतंकवादियों को ठिकाने लगाया गया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय संस्था FATF ने भी पाकिस्तान पर आतंकी फंडिंग को लेकर लगातार शिकंजा कसने का काम किया.


आतंकी आदिल अहमद डार ने ये हमला उस समय किया था, जब CRPF का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था. पूरे काफिल में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें 2,547 जवान सवार थे. जवानों का काफिला जब पुलवामा में आया तो आतंकी ने विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी. इससे बस के परखच्चे उड़ गए. कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में ये सबसे बड़ा हमला माना जाता है. इस हमले में आतंकी आदिल अहमद डार की भी मौत हो गई थी.