ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

पूजा पंडाल में खड़ी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पर भड़के ललन सिंह, कहा-जहां मन में आएगा वही खड़े हो जाओगे?

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 21 Oct 2023 06:24:00 PM IST

पूजा पंडाल में खड़ी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पर भड़के ललन सिंह, कहा-जहां मन में आएगा वही खड़े हो जाओगे?

MUNGER: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मुंगेर पहुंचे। महासप्तमी के मौके पर मुंगेर के कल्याणपुर बड़ी दुर्गा के दरबार में उन्होंने मत्था टेका और प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। ललन सिंह के मुंगेर आने की खबर जैसे ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को हुई वो अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने के लिए मंदिर में पहुंच गयी। इस दौरान अपने सांसद के इंतजार में वो घंटों खड़ी रही। 


सुबह के 10 बजे से सभी महिलाएं ललन सिंह का इंतजार कर रही थी। जब ललन सिंह पूजा पंडाल में पहुंचे तब आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी उनसे मिलने पहुंच गई। जिन्हें देख ललन सिंह भड़क गये और उनकी जमकर फटकार लगा दी। ललन सिंह ने कहा कि जहां चाहती है वहीं खड़ी हो जाती है। अपने सांसद के लंबे इंतजार और मिली फटकार के बाद आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका निराश होकर अपने-अपने घर लौट गईं। 


बरियारपुर की सचिव अर्चना ने बताया कि जब आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने गये थे तो इसे लिया नहीं गया उल्टे डांटकर भगा दिया गया। कहा गया कि ज्ञापन देने के लिये यह जगह उचित नहीं है। सांसद महोदय ने हमारी बातें भी नहीं सुनी। हमलोग 60 के करीब सुबह दस बजे से ही खड़े थे उनसे मिलना चाहते थे। अधिकारी ने कहा कि आप नहीं मिल सकते यह कोई जगह है मिलने का। 


जिसके बाद ललन सिंह की नजर जब इन पर गई तो हत्थे से उखड़ गये कहा कि जहां मन में आएगा वही खड़े हो जाएंगे क्या? इतना कहते हुए ललन सिंह आगे की ओर बढ़ गये और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका बिना ज्ञापन दिये ही अपने-अपने घर की ओर रवाना हो गयी। सांसद ललन सिंह के इस व्यवहार से इनमें रोष व्याप्त है। इनका कहना था कि हम अपनी बात रखने आए थे लेकिन बात तो दूर ज्ञापन भी नहीं लिया गया। 


बता दें कि मुंगेर के कल्याणपुर बड़ी दुर्गा स्थान में मत्था टेकने पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे वही आशीर्वाद माता रानी से मांगें है। इस दौरान डीआईजी, डीएम और एसपी सहित कई समर्थक उनके साथ थे। मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले भव्य पंडाल का मुआयना किया और माता के दरबार में पूजा-अर्चना की।