कोटा जाने के लिए BJP विधायक ने 2 गाड़ियों का पास बनवाया, सरकारी की बजाय निजी गाड़ी से बेटी को लेकर आए

कोटा जाने के लिए BJP विधायक ने 2 गाड़ियों का पास बनवाया, सरकारी की बजाय निजी गाड़ी से बेटी को लेकर आए

PATNA : हिसुआ विधायक द्वारा अपने बच्चों को कोटा से लाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस विपक्ष की ओर से सवाल उठने के बाद हिसुआ विधायक ने सफाई दी है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि प्रशासन की ओर से परमिशन मिलने के बाद ही वह अपनी बच्ची को लेन गए थे. सवाल उठाने वाले लोगों को अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए. 


सरकारी गाड़ी के प्रयोग किये जाने पर  विधायक ने सफाई दी है. हिसुआ विधायक अनिल कुमार ने कहा कि यह बेवजह और बेबुनियादी बातें कही जा रही हैं. मैंने विधिवत प्रक्रिया के तहत पास निर्गत कराया था. दोनों गाड़ी का पास बनवाया गया था लेकिन मैंने प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल किया था. ना जाने क्यों लोग इसपर हाय तौबा मचा रहे हैं. जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उनको अधिकारी से जानकारी लेनी चाहिए. मैंने विधि के खिलाफ कोई भी काम नहीं किया है.


विधायक द्वारा कोटा में फंसी अपनी बेटी को लॉक डाउन अवधि में वापस लाने का मामला तूल पकड़ लिया है. सदर अनुमंडल कार्यालय से आदेश लेकर वह खुद निजी गाड़ी से कोटा गए थे. इसकी जानकारी सामने आने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. इस मामले में हिसुआ विधायक ने कहा कि वह खुद एक जिम्मेवार व्यक्ति हैं. विधायक ने कहा कि उनकी बेटी मानसिक दबाव में आ गई थी और उसकी तबियत थोड़ी खराब हो गई थी. इसलिए अपनी बेटी को लेने गए थे.