DESK: बिहार के नारायण प्रखंड में स्थित नगरपाड़ा नवोदय विद्यालय के एक प्रिंसिपल को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. यही नहीं प्रिंसिपल पर छात्र को किडनैप करने का भी आरोप लगाया गया है. ब्लैकमेल करने वाले छात्र को किडनैप करने की वजह से भागलपुर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ब्रजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
वही इस मामले में स्कूल के एक प्रिंसिपल ब्रजेश का कहना है की कुछ दिन पहले उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने धमकी दी कि उनके पास एक अश्लील वीडियो है, पैसे नहीं देने पर वे उसे वायरल कर देंगे. इसके बाद वीडियो दिखाने के लिए ब्रजेश को भागलपुर के जीरोमाइल पर बुलाया गया. उस वीडियो में ब्रजेश के साथ एक लड़की दिखाई दे रही थी. लेकिन ब्रजेश ने इस ने इस वीडियो को झूठा बताया ब्रजेश के मुताबिक ये वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए एडिट करके बनाया गया है. इस वीडियो से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. आरोपी ब्रजेश के मुताबिक ब्लैकमेल करके छात्र 3 लाख रुपये वसूल चुका था और फिर 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था.
भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छात्र अश्लील वीडियो का भय दिखा कर ब्रजेश को ब्लैकमेल कर रहा था. 28 अगस्त को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये लेने वह ब्रजेश के आवास पहुंचा था. ब्लैकमेल से आजिज होकर ब्रजेश ने उसे बंधक बना लिया. छात्र को किडनैप करने के बाद ब्रजेश ने उसके परिवार से 3 लाख की फिरौती मांगी. जिसके बाद पुलिस का दबाब बढ़ते देख ब्रजेश ने छात्र को छोर दिया.