‘हम तो पुराना खेलाड़ हैं.. उनको सचेत किए थे लेकिन..’, प्रखंड प्रमुख हत्याकांड पर बोले गोपाल मंडल- हत्याएं तो होती रहेंगी.. कोई रोक नहीं सकता

‘हम तो पुराना खेलाड़ हैं.. उनको सचेत किए थे लेकिन..’, प्रखंड प्रमुख हत्याकांड पर बोले गोपाल मंडल- हत्याएं तो होती रहेंगी.. कोई रोक नहीं सकता

BHAGALPUR: भागलपुर के नवगछिया में बीते दिनों हुए प्रखंड प्रमुख व प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के कई दिन बीच जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। मामले को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बयान सामने आया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन हत्या की घटनाएं होती रहेंगी, इसे कोई रोक नहीं सकता है।


गोपाल मंडल ने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। दारोगा से लेकर एसपी तक से हम मिले हैं। एसपी को हमने बोला कि जितना जल्दी हो उतना जल्दी अरेस्ट कीजिए और पकड़िए। जो हमारा समर्थक हो, जो हमारा चिंतन करता हो उनको मारने वाला स्थिर नहीं रह सकता है। बिहार में जंगल राज नहीं हुआ है। यह बात है की मर्डर को कोई रोक ही नहीं सकता है। मिथुन तो वाजिब में अपना जमीन लिया था। हम बोल थे एक दिन कि मिथुन ऐसे काहे बैठते, आप बैठिए ऊंचे मकान पर जहां आपका घर है। बाकी मजदूर लोग काम करेगा उसको हम बोले थे कि आप सतर्क रहिए नहीं तो आपकी जान चली जाएगी।


उन्होंने कहा कि हम तो पुराना खेलाड हैं, अनुभवी आदमी हैं। 62 साल उम्र हो गया, दुनिया हम लंबी देखे हैं। जिनको जिनको हम बोले हैं सतर्क रहने के लिए अगर वह नहीं रहा है तो उनकी हत्या हुई है। आज से सूचना नहीं दे रहे थे, जब उसकी गाड़ी चोरी हुई थी तभी उसको बोले थे। हम बोले थे कि हम भी आकर यहां पर बैठते हैं, कोई दुश्मन आ जाएगा हमको भी मार देगा। आप तो मरवे कीजिएगा हमको भी मरवाइएगा। हम उसको सतर्क किए थे लेकिन नहीं मानें।


गोपाल मंडल ने आगे बताया कि अपराधिक घटना घटते रहेगा, इसको कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि घटनाएं तो घटती रहेंगी। अभी हम लोग ही हैं साथ में आपस में बातचीत कर रहे है पीछे से कोई आदमी आकर लाठी चला दे तो ब्रेन हेमरेज हो जायेगा। इसको कोई नही रोक सकता है। लेकिन छिनतई, बलात्कार इस पर कंट्रोल हुआ है लेकिन मर्डर को कोई नहीं रोक सकता। इसको कोई कंट्रोल नही कर सकता है।