PATNA : कोरोना महामारी को भगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज प्रकाश संकल्प में अपनी सहभागिता दिखाई. मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार ने कैंडल जलाया और कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपना समर्थन दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलानी शुरू कर दी. देश भर में एक उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग के लिए प्रकाश संकल्प के आह्वान के साथ पूरे देशवासी खड़े हुए. राजधानी पटना में भी लोगों के अंदर काफी उत्साह देखा गया. देशभर में कोरोना से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिल रही है. पटना, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ के साथ देश के अलग-अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिल रही है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोग दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखा रहे हैं. कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि पूरे देश के लोग रविवार रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर अपने कमरे में या बालकनी में आएं और दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें.