PPE किट बनाने में दानापुर रेल मंडल देश में दूसरे पोजिशन पर, ECR बनाएगा 30,000 किट

PPE किट बनाने में दानापुर रेल मंडल देश में दूसरे पोजिशन पर, ECR बनाएगा 30,000 किट

PATNA : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 77 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 718 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि अब तक 4749 लोग ठीक भी हो चुके हैं।  राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली की एक गली में कोरोना के 46 मामले आने से हड़कंप मच गया। वहीं कोरोना मामले में सबसे आगे चल रहे राज्य महाराष्ट्र के मंत्री तक इस वायरस ने पहुंच बना ली। इस कोराना अपडेट के बीच रेलवे ने कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। 


भारतीय रेलवे लगातार पीपीई किट बना रही है ताकि रेलवे में कार्यरत डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के बीच पीपीई किट की कोई कमी न रहे । पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के दानापुर रेल मंडल में पीपीई किट बनाने का काम तेजी से जारी है। दानापुर रेलमंडल ने पीपीइ किट बनाने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पूर्व मध्य रेल में 30 हजार किट बनानी है, जिसमें गुरुवार की शाम तक 2250 से अधिक किट बनायी जा चुकी हैं। निजी एजेंसी के सहयोग से पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में किट बनायी जा रही है।


ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने किट बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और दूसरे स्थान पर पूर्व मध्य रेल है। 30 मई तक शत-प्रतिशत किट हर हाल में तैयार कर ली जायेगी। वहीं रेलवे द्वारा आइसोलेशन कोच तैयार किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल के सैकड़ों रेल कोचों में आइसोलेशन बेड तैयार किये गये हैं।